Tuesday 13 November 2018

INDIAN INDEPENDENCE ACT 1947, भारत कि अजादी से चलती आ रहा यह एक्ट हमारे अजाद होने पर सवाल उठाने के लिए काफी है|इस एक्ट में लिखा हुआ है कि ब्रिटीस इंडिया दो डोमिनयन स्टेट में बाटा जाएगा एक भारत और एक पाकिस्कान क्या आपको पता है कि डोमिनयन स्टेट होता क्या है?एक बड़े राज्य के आधिन एक छोटा राज्य जिसके कुर्सी पर होगे भारतीय मगर राज करेंगे अंग्रेज|
ये कभी आप सब को पढ़ाया नहीं गया होगा क्येंकि हमारा शिक्षा पद्धति अंग्रेजो कि मानशिकता वाला है अगर हमें देश को बदलना है तो सबसे पहले इस शिक्षा पद्धति को बदलना होगा|आप जानते है मैकाले की ये अंग्रेजी शिक्षा पद्धति भारत क्यों लाइ गइ थी?
मैकाले ने खुद कहा था कि मैं भारत के कइ जगह धूमा हूँ और मैंने इतने अमिर और गुणवान मनुष्य देखे कि मुझे लगता है हम भारत को गुलाम नहीं बना पाएगे और अगर हम इनकी शिक्षा और संस्कृति बदल दे और वो ये सोचने लगे कि हम उनसे बेहतर है तो वो वैसे बन जाएगे जैसा हम चाहते है पूणरूप से गुलाम| और इस शिक्षा पद्धति में केवल गांधी और नेहरू के बारे में विस्तार से बताया जाता है और हमारे महान सोच वाले क्रांतिकारी को आतंकवादी कह कर उनके सपनों को दबा दिया जाता है|स्वत्रंता संग्राम में एक सबसे प्रभावी सोच जो मुझे लगता है वो है"भगत सिंह"वो सोचते थे कि बस सत्ता बदलने से आजादी नहीं आ जाएगा अंग्रेजो के जाने के बाद भी हमारे लोग भी तो उसी तरह अत्याचार करेगे तो आजाद होने या ना होने का क्या मत्लब होगा?हमे देश को भ्रष्टता,शोसन और सम्प्रदायिकता से अजाद करना होगा इनका सपना इतना बड़ा था कि इतने कम शब्दों में लिखा नहीं जा सकता है हम भारत को सोने से भी बेहतर Diamond sparrows बनाना चाहते है हर क्षेत्र में जिसका नाम हो वो भारत बनाना चाहते है|हमे इस सपने को पूरा करने के लिए आपका साथ चाहिए हमसे जुड़ने के लिए हमे कौल करे या सोशल मिडीया पर जुड़े:- #Contact/Whatsaap:-9534356147 #YouTube/Facebook:-HSRA GODDA